मध्यप्रदेश

जनसुनवाई में पहुंचे आवेदनों पर कटनी कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुनीं समस्याएं, अधिकारियों को जल्द से जल्द निराकरण के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- कार्यालय कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में जिले के दूर-दराज से पहुंचे लोगों के आवेदन पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने गंभीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए जिन शिकायतों का मौके पर निराकरण कराया जा सकता है उनका निराकरण कराते हुए शेष शिकायतों पर समय- सीमा मे कार्यवाही करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 160 आवेदन आये।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लटौरिया एवं डिप्टी कलेक्टर द्वय प्रमोद चतुर्वेदी और विवेक गुप्ता द्वारा भी जनसुनवाई में उपस्थित लोगों के आवेदन लिए जाकर उनकी समस्याएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को आवेदनों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राजस्व रिकार्ड में दर्ज करें भूमि

जनसुनवाई के दौरान ग्राम शिवराजपुर तहसील स्लीमनाबाद निवासी मुन्डा आदिवासी पिता शारदा द्वारा शिवराजपुर की खसरा नंबर -19 की भूमि को भू-राजस्व रिकार्ड में दर्ज नहीं होने के कारण शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने से वंचित रहने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए एस.डी.एम बहोरीबंद को आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने दिए।

लंबित भवन किराया का करें भुगतान

विश्राम बाबा वार्ड कटनी निवासी नरेन्द्र कुमार परौहा ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री यादव के समक्ष राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना कार्यालय के संचालन हेतु उसने अपना भवन किराये पर दिया था। भाडा नियंत्रण द्वारा निर्धारित 28 माह का किराया 4 लाख 400 रुपये एवं विद्युत देयक की राशि 23 हजार अभी तक अप्राप्त होनें संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर लेबर आफिसर को प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

नक्शा प्रकरण मे सुधार हेतु करें कार्यवाही

जनसुनवाई मे राजाराम पटेल निवासी बम्हनगवां तहसील बड़वारा द्वारा पटवारी हल्का द्वारा गलत नक्शा विभाजन किये जाने पर नक्शा सुधार की कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई उपरांत एस.डी.एम कटनी को प्रकरण मे कार्यवाही कराने के निर्देश दिए गए।

वंशकार मोहल्ला प्रेमनगर रफी अहमद किदवई वार्ड निवासी ज्योति वंशकार अतिवृष्टि स गिरे मकान का मुआवजा प्रदान करने संबंध आवेदन पर सुनवाई करते हुए एस.डी.एम कटनी को समय-सीमा मे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने, बरही निवासी बारेलाल चौधरी पिता नन्हे लाल चौधरी द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करनें, तहसील ढीमरखेड़ा ग्राम पिन्डरई निवासी विनोद कुमार गर्ग द्वारा किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान करने, ग्राम बरयारपुर तहसील रीठी निवासी मिथलेश कुमार राजभर पिता रामदास राजभर द्वारा पिता के नाम दर्ज संपत्ति को हडपने की नियत से बैनामा किसी अन्य के पक्ष में निष्पादित करानें की जांच कराने सहित अन्य प्रकरणों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में उचित कार्यवाही करनें के निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई के दौरान एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, नगर निगम उपायुक्त पी.के.अहिरवार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पूजा द्विवेदी, सहायक संचालक सुश्री वनश्री कुर्वेती, सीएमएचओ आर के अठया, उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ. आर.के.सिंह सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button