कटनी कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने किया ढीमरखेड़ा विकासखंड के खरीदी केंद्रो सहित बालिका छात्रावास सिंलौंड़ी का निरीक्षण
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- कलेक्टर श्री प्रसाद ने दशरमन खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने खुद खरीदी केंद्र में रखी धान का जायजा लिया , हाथ में लेकर धान को खुद देखा । खरीदी केंद्र में तिरपाल से धान की बेहतर सुरक्षा इंतजामों की वजह से कलेक्टर को यहां आकस्मिक निरीक्षण के दौरान धान बिल्कुल भी भींगी नहीं मिली। अलबत्ता वातावरण में मौजूद नमी और ढंक कर रखी होने की वजह से धान में कलेक्टर श्री प्रसाद को मामूली नमी ही,देखने को मिली। जो धूप खिलने की वजह से सूख जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके भी मौजूद रहे।
उपार्जन केन्द्र कचनारी में धान की नमी की कराई जांच
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र के भ्रमण के अगले पड़ाव में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र कचनारी का निरीक्षण किया। यहां पर भी धान की सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन की वजह से असमय बारिश के बाद भी धान नहीं भींगी। कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वयं अपने समक्ष माइस्चराइजर मीटर से धान में की नमी की मौजूदगी की जांच कराई। जो शासन द्वारा तय मानक के अनुरूप माइस्चराइजर मीटर में 17 से कम पाई गई।

छात्राओं को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने किया प्रोत्साहित




