Blog

KKK NEWS कटनी जिले की बेटी स्वाति 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर देंगी राष्ट्रपति को सलामी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी जिले की बेटी स्वाति 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर देंगी राष्ट्रपति को सलामी

मध्य प्रदेश-कटनी जिले के लिए यह हर्ष और गौरव की खबर है। एक बार पुनः कटनी जिले के लिए यह गौरवान्वित होने का पल है। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एम. ए. प्रथम वर्ष में अध्ययन रत छात्रा स्वाति मौर्य 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड में सहभागिता करेंगी व भारत देश की प्रथम महिला माननीय राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को सलामी देंगी ।

कटनी जिले को यह उपलब्धि निखिल अग्रवाल के अर्थक प्रयासों हेमन्त प्रसाद गुप्ता, अरविन्द सेन, कनक सोनी के दिए गए प्रशिक्षण स्वाति मौर्य की मेहनत एवम् महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माधुरी गर्ग जिला संगठक रूक्मणी प्रताप सिंह शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुधीर खरे उप प्राचार्या डॉ. चित्रा प्रभात के आशीर्वाद से प्राप्त हुई।

स्वाति के चयन होने पर सभी स्वयं सेवकों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है पूरा महाविद्यालय परिवार स्वाति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसे ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित करता है ।

Related Articles

Back to top button