प्रशासनमध्यप्रदेश

व्यवहार न्यायालय ढीमरखेड़ा में न्यायाधीश पूर्वी तिवारी ने किया पदभार ग्रहण, वकीलों ने फूल माला गुलदस्ता देकर किया आत्मीय स्वागत, 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

व्यवहार न्यायालय ढीमरखेड़ा में न्यायाधीश पूर्वी तिवारी ने किया पदभार ग्रहण, वकीलों ने फूल माला गुलदस्ता देकर किया आत्मीय स्वागत, 

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ाढीमरखेड़ा मे नवनियुक्त व्यवहार न्यायाधीश पूर्वी तिवारी ने 8अप्रैल 2025 को व्यवहार न्यायालय ढीमरखेड़ा में अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के इस अवसर पर वकीलों, न्यायिक कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत कर न्यायपालिका में उनके आगमन को ऐतिहासिक बना दिया। न्याय की देवी के मंदिर कहे जाने वाले न्यायालय में जब कोई नवपदस्थ जज आता है, तो वहां न केवल एक नई शुरुआत होती है, बल्कि उस क्षेत्र की जनता को न्याय मिलने की नई उम्मीदें भी जागृत होती हैं। पूर्वी तिवारी, जो मध्यप्रदेश न्यायिक सेवा में अपनी सख्त अनुशासनप्रियता, निष्पक्ष निर्णयों और संवेदनशील व्यवहार के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने विभिन्न जिलों में कार्यरत रहते हुए जनहित से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए हैं। उनकी पहचान एक ऐसी न्यायाधीश के रूप में है जो कानून के दायरे में रहकर आम आदमी की समस्याओं को गंभीरता से सुनती हैं और पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने के प्रयास करती हैं। उनके पदभार ग्रहण करने से पूर्व ही वकीलों और स्थानीय लोगों में उत्सुकता थी, क्योंकि न्यायपालिका में ऐसे अधिकारियों की नियुक्ति से न्याय प्रक्रिया केसों की सुनवाई में तेजी एगी।

Related Articles

Back to top button