Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण, लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने दिए निर्देश, वही आदतन अपराधियों के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने को कहा

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय  द्वारा थाना कोतवाली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान CSP कोतवाली श्री रितेश कुमार शिव एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री भुवन प्रसाद देशमुख उपस्थित थे। आपने मालखाने का निरीक्षण करते हुये जप्ती माल, आर्म्स एम्यूनेशन, राईट ड्रिल सामग्री का रख रखाव चैक करते हुये हवालात चैक किया, साथ ही थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टरों को चैक किया कि थाने में संधारित किये जाने वाले रजिस्टर अपडेट हैं कि नहीं।

इसके साथ ही कहा कि साल के 10 दिन शेष बचे है लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करें।

कैंप लगाकर लंबित सी.एम. हैल्प लाईन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का शीघ्र संतुष्टीपूर्ण निकाल करें। आपने उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गाे के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही करते हुये तत्काल राहत पहुंचाएं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होना चाहिये।

Related Articles

Back to top button