मध्यप्रदेश

जबलपुर पुलिस ने नशीले इंजैक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपी को किया गिरफ्तार, 100 नग नशीले इंजैक्शन सहित नगद 2300 रूपये तथा मोटर सायकिल जप्त

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में थाना लार्डगंज की टीम द्वारा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकडते हुये 100 नशीले इंजैक्शन जप्त किये गये है। थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे ने बताया कि चौकी यादव कालोनी में रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि 1 व्यक्ति नशीले इंजेक्शन लेकर बेचने के इरादे से भूलन एवं जीरो डिग्री के आस पास साईन मोटर सायकल में घूम रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति भूलन हनुमान मंदिर के पास काले रंग की शाईन मोटर सायकल लिये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम गोलू उर्फ आशीष ठाकुर उम्र 35 वर्ष निवासी चेरीताल हरदौल मंदिर के पास कोतवाली बताया तलाशी लेने पर एक सफैद रंग के थैले में 100 नग नशीले इजेक्शन एवं 2300 रूपये नगदी लिये मिला, इंजेक्शन के संबंध मे पूछताछ इंजेक्शन का प्रयोग नशे के रूप में करते हैं जिसे 100 रूपये बेचता है बताया साथ ही एविल का इंजेक्शन भी मिलाते हैं आरोपी से ब्यूप्रेनार्फिन हाईड्रोक्लोराईड इंजेक्शन 3 एमजी/एमएल फोरजेसिक 2 कुल 100 नग एवं एक मोटर सायकल शाईन क्रमांक एमपी 20 एनडी 0938 एवं नगदी 2300 रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 123 बीएनएस तथा 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकड़ने मे चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीश कुमार झारिया आरक्षक सचिन जैन , आशुतोष की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button