मध्यप्रदेश
		
	
	
जबलपुर संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा और जबलपुर जोन आईजी श्री अनिल कुमार कुशवाहा ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 50 से अधिक मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- संभागीय कमिश्नर श्री अभय वर्मा और आईजी श्री अनिल कुमार कुशवाहा ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र के 50 मतदान केंदों निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओ से व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक चर्चा कर मतदाताओं से कहा कि वे मतदान केंद्र पर मोबाइल न ले जाएं। अपना मोबाइल किसी परिचित के पास या मतदान केंद्र के बाहर किसी सुरक्षित जगह पर रखें। निरीक्षण के दौरान सभी जगह स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न होते पाया गया। मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है, सुबह से ही लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी मतदाता बारी का इंतजार कर रहे हैं।

 
				 
					
 
					
 
						


