जबलपुर- संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर्स से हर घर तिरंगा, हर घर अभियान की समीक्षा कर निर्देश दिए कि शासन निर्देशानुसार घर, कार्यालयों तथा वाहनों पर तिरंगा लगाना, सेल्फी अपलोड एवं हर जगह तिरंगा दृश्यता संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करे। सभी कलेक्टर द्वारा इस अभियान में अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया।
बैठक में विशेष रूप से आरबीसी 6(4) के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बाढ आपदा प्रबंधन की तैयारियां, सीएम हेल्पलाईन, सीपी ग्राम, सीएम मॉनिट एवं सीएस मॉनिट के लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। संभागायुक्त ने कहा कि पर्वो एवं त्यौहारों के दौरान आवश्यक कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
वीसी में संभागायुक्त ने कहा कि लंबित विभागीय जांच, अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों के निराकरण की दिशा में तत्परता पूर्वक कार्य किया जाये। उन्होंने मानक खाद, बीज,उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण केंद्रों का सतत निरीक्षण कराकर उर्वरक की आवश्यकता का आंकलन कर उपलब्धता सुनिश्चित करावें। मूंग एवं उड़द उपार्जन की स्थिति की जानकारी भी ली गई।
श्री सिंह ने शेष समग्र ई-केवायसी, प्रधानमंत्री आवास योजना, चलित पशु चिकित्सा इकाई के प्रभावी संचालन, मनरेगा के लेबर बजट के प्रगति, शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नवीन नर्सिंग संस्थाओं के शेष रहे भौतिक सत्यापन के संबंध में भी समीक्षा की। बैठक में मनरेगा शिकायत प्रतितोषण नियम अंतर्गत लंबित प्रतिवेदन पर चर्चा कर इनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए।
संभागायुक्त श्री सिंह ने अंत में शासन के प्राथमिकता वाले अभियानों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।