प्रशासनमध्यप्रदेश
नवीनीकरण नहीं कराने पर जबलपुर सीएमएचओ की कार्रवाई, शहर के पांच अस्पताल किए ब्लैक लिस्ट, रजिस्ट्रेशन भी किया रद्द, नए मरीजों को भर्ती करने पर भी लगाई रोक
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर – अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं होने और नवीन पंजीयन नहीं कराने के कारण सोमवार को शहर के पांच अस्पतालों को ब्लैक लिस्टेड करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। सीएमएचओ ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि ये पांचों अस्पताल नए मरीजों को भर्ती नहीं करेंगे। पहले से भर्ती मरीजों को समुचित इलाज देने के बाद डिस्चार्ज करेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 5 निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन समाप्त कर दिया है। इनमें आदित्य हॉस्पिटल, आकांक्षा हॉस्पिटल, ग्रोवर हॉस्पिटल, श्रीरावतपुरा हॉस्पिटल और स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल शामिल हैं। सीएमएचओ कार्यालय के आदेश में मप्र रूजोपचार्य गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 की धारा 6(2) के अंतर्गत अलग-अलग कारणों से रजिस्ट्रेशन समाप्त करने की कार्रवाई की है। इसके साथ ही इन अस्पतालों में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगा दी है। पहले से भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देकर डिस्चार्ज करके उसकी सूचना सीएमएचओ कार्यालय को तत्काल देने के निर्देश दिए हैं।





