अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई विविध जानकारियां आत्मरक्षा के सिखाये गये गुर कलयुग की कलम कटनी-अंतरराष्ट्रीय बालिका
कलयुग की कलम से राकेश यादव
अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई विविध जानकारियां आत्मरक्षा के सिखाये गये गुर
कलयुग की कलम कटनी-अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर कटनी जिले में महिला बाल विकास विभाग द्वारा सभी विभागों के समन्वय से शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र ,विद्यालय, महाविद्यालय एवं छात्रावासों के माध्यम से किया जा रहा है । कार्यक्रम की रूपरेखा पूर्व से तय की गई है।


जिसके अंतर्गत बुधवार 9 अक्टूबर को बालिका एवं महिलाओं में महिला कानून की जानकारी बालिकाओं के रक्षा के लिए कराटें का प्रशिक्षण ,बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की जानकारी एवं बाल श्रम उन्मूलन जैसे विषय रखे गए थे। विभागीय अधिकारी ,पर्यवेक्षक, आदिम जाति विकास के अधिकारी, शिक्षा विभाग के शिक्षक, द्वारा छात्रावास महाविद्यालय विद्यालय में अपना सक्रिय योग्यता देकर सभी विषयों पर चर्चा की गई ।
बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिये। खेल विभाग के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे । कानूनी सलाह के रूप में वन स्टॉप सेंटर कटनी के प्रशासक एवं कंसीलर द्वारा भी अपना योगदान दिया गया । कार्यक्रम के दौरान रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया।
 
				 
					
 
					
 
						


