Blog
		
	
	
नामांकन, बंटवारा और सीमांकन के आवेदनों का निराकरण तय समय सीमा पर न करने पर इंदौर कलेक्टर का एक्शन, 9 तहसीलदारों पर लगाई पेनल्टी
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

इंदौर- जिले में नामांकन, बंटवारा और सीमांकन के आवेदन का निराकरण करने के लिए सरकार ने समय सीमा तय कर रखी है। इसके बावजूद तहसीलदार प्रकरणों को लंबित करते हैं जिन पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने गाज गिरा दी। 9 तहसीलदारों को प्रति प्रकरण के 250-250 रुपए का दंड किया गया। हातोद तहसीलदार की अदालत में तो 20 प्रकरण लंबित थे जिन पर 5 हजार रुपए की पेनल्टी की गई।
कलेक्टर आशीष सिंह को लगातार शिकायत मिल रही है कि तहसीलों में आम जनता से जुड़े नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन जैसे कामों के लिए कुछ तहसीलदार जनता को चक्कर लगवा रहे हैं। सिंह ने समय सीमा की बैठक में फेहरिस्त निकाल ली।
इन्हें मिली सजा
- 
अपर तहसीलदार जूनी इंदौर – 01 – 250
- 
तहसीलदार कनाड़िया – 01 – 250
- 
तहसीलदार खुड़ैल – 13 – 3250
- 
तहसीलदार बिचौली हप्सी – 03 – 750
- 
तहसीलदार हातोद – 02 – 500
- 
नायब तहसीलदार खुड़ैल – 01 – 250
- 
नायब तहसीलदार देपालपुर – 2 – 500
- 
नायब तहसीलदार हातोद – 20 – 5000
- 
नायब तहसीलदार देपालपुर – 01 – 250
 
				 
					
 
					
 
						


