Blog

कटनी जिले में ओलावृष्टि के मद्देनजर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद स्वयं जिले के ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने खेतों में पहुंचे

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- मंगलवार प्रातः हुई ओलावृष्टि के मद्देनजर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद स्वयं कटनी जिले के ग्राम कैलवाराखुर्द में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने खेतों में पहुंचे। ग्राम जुझारी में ओलावृष्टि से खराब हुई फसल को देखने पहुंचे कलेक्टर श्री अवि प्रसाद को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई उनकी फसल की जानकारी देते हुए किसान मथुरा प्रसाद यादव खुद को सम्हाल नहीं सके और फफक -फफक कर रोने लगे। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने मथुरा को ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन आपके साथ है, पूरी मदद की जायेगी, हौसला रखें।

Related Articles

Back to top button