मध्यप्रदेश
उज्जैन में सट्टेबाजों ने घर में इतने रुपए मिले कि पुलिस को रातभर गिनने पड़े, यहां तक कि नोट गिनने की मशीन तक बुलानी पड़ी
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
उज्जैन- एमपी मेें सट्टे का धंधा खूब चल रहा है। प्रदेश के धार्मिक नगर उज्जैन में भी यह गंदा धंधा चल रहा है। पुलिस की रेड में सट्टे का एक ऐसा ही कारोबार उजागर हुआ जिसमें करोड़ों रुपए जब्त किए गए। इनमें कई अरबपति लोग भी शामिल हैं। सट्टेबाजों ने घर में इतने रुपए दबाए थे कि पुलिस को रातभर गिनने पड़े, यहां तक कि नोट गिनने की मशीन तक बुलानी पड़ी।

उज्जैन पुलिस की इस रेड में सट्टेबाजों के घर से बड़ी मात्रा में नकदी के साथ ही जेवर और अन्य देशों की करेंसी भी बरामद हुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर की तलाशी में 5 सौ रुपए के हजारों नोट बरामद हुए।




