प्रशासनमध्यप्रदेश

उमरियापान क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,एक ही रात में दो स्थानों पर बड़ी चोरी, लाखों के गहने-नकदी पार बम्हनी में उपसरपंच के घर बड़ी सेंधमारी इलाके में दहशत का माहौल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद,एक ही रात में दो स्थानों पर बड़ी चोरी, लाखों के गहने-नकदी पार बम्हनी में उपसरपंच के घर बड़ी सेंधमारी इलाके में दहशत का माहौल

कलयुग की कलम उमरिया पान -उमरियापान क्षेत्र में बीती रात चोरों ने दो जगहों पर धावा बोलकर सनसनी फैला दी। ग्राम पंचायत बम्हनी में उपसरपंच के घर सेंधमारी कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली गई लिहाजा सोने चांदी की लगभग पूर्व की कीमत दो लाख वर्तमान समय की कीमत करीब चार लाख तो वही केश 1 लाख चोरों ने पार कर दिए । वहीं शुक्ल पिपरिया गांव में हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर भगवान का छत्र व मुकुट चोरी कर ले गए। एक ही रात में दो-दो जगह चोरी की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।

बम्हनी में उपसरपंच के घर बड़ी सेंधमारी

ग्राम पंचायत बम्हनी निवासी महेश प्रसाद काछी के मकान पर चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दिया। महेश प्रसाद काछी के बड़े पुत्र महेंद्र और छोटे पुत्र मकरंद काछी (जो वर्तमान में ग्राम पंचायत बम्हनी के उपसरपंच हैं) ने बताया कि रोज की तरह पूरा परिवार रात में खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सो गया था। जिस कमरे में चोरी हुई, उसके बाहर ही पिता महेश प्रसाद सो रहे थे।

सुबह करीब 4 बजे बुजुर्ग नित्यक्रिया के लिए उठे और पूजा की तैयारी में कमरे का दरवाजा खोला तो दृश्य देख दंग रह गए। कमरे की दीवार पर गोलाकार छेद कर सेंधमारी की गई थी। पूजा कक्ष का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था, अलमारी खुली पड़ी थी और वहां रखी तीनों पेटियां गायब थीं।

पेटियों में रखे सोने-चांदी के गहने, जेवरात और जरूरी दस्तावेज पूरी तरह पेटी सहित गायब थे। यह देखकर महेश प्रसाद ने शोर मचाया, तब परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए। तुरंत थाना उमरिया पान पुलिस को सूचना दी गई।

थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे

सुबह करीब 5 बजे ही थाना प्रभारी दिनेश तिवारी पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ कर घटनास्थल का मुआयना किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया।थोड़ी दूर तलाशी में पेटियां तो मिलीं लेकिन उनमें रखे सोने चांदी के जेवरात जरूरी दस्तावेज चोरों ने पार कर पेटियों को अस्त व्यस्त कर कर छोड़ दिए थे

पुलिस ने पूरे क्षेत्र को खंगालते हुए गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शाम होते-होते एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिस तरीके से यह सेंधमारी की गई है, उससे साफ है कि इसमें किसी संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। हालांकि जांच पूरी होने से पहले कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।

शुक्ल पिपरिया में हनुमान मंदिर पर हाथ साफ

इसी रात समीपस्थ गांव शुक्ल पिपरिया में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। यहां हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर भगवान का छत्र और मुकुट चोरी कर लिया गया। ग्रामीणों ने सुबह मंदिर खुलने पर जब सामान गायब देखा तो गांवभर में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने बताया कि मंदिर से जुड़े कीमती सामानों की चोरी पहली बार हुई है। इससे लोगों की धार्मिक आस्था को भी गहरी ठेस पहुंची है। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।

ग्रामीणों में दहशत, पुलिस अलर्ट

एक ही रात में बम्हनी और शुक्ल पिपरिया जैसे दो स्थानों पर चोरी की बड़ी घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे अपने घर और मंदिरों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। वारदातों के बाद गांवों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच एक साथ की जा रही है। आसपास के संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी गई है और चोरों का जल्द ही सुराग मिल सकता है।

बड़े गिरोह की ओर इशारा

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बम्हनी की सेंधमारी और शुक्ल पिपरिया की मंदिर चोरी दोनों घटनाएं किसी संगठित गिरोह का काम हो सकती हैं। चोरी का तरीका और समय देखकर यही प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने पहले से पूरी रेकी की थी।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए और गांवों में पुलिस की उपस्थिति लगातार बनी रहे। इसके अलावा मंदिरों और घरों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button