प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं प्राप्त 165 आवेदनों के यथोचित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने सुनी नागरिकों की समस्याएं प्राप्त 165 आवेदनों के यथोचित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को किया निर्देशित

कलयुग की कलम कटनी-कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर मंगलवार 24 सितंबर को कटनी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रमोद चतुर्वेदी ने जिले के शहरी एवं दूर- दराज से पहुंचे नागरिकों के आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कुल 165 आवेदकों ने अपनी समस्या बताते हुए अधिकारियों को आवेदन दिये। इस दौरान कुछ आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया गया।

कंप्यूटर में करें खसरा एवं नक्शा दर्ज

जनसुनवाई में ग्राम देवरी हटाई तहसील कटनी निवासी रामहेत वल्द सुंदर लाल पटवा द्वारा क्रय गई भूमि को मध्यप्रदेश भू – अभिलेख कंप्यूटर में खरसा एवं नक्शा दर्ज किये जानें संबंधी आवेदन पर अधिकारियों द्वारा सुनवाई उपरांत तहसीलदार कटनी ग्रामीण को आवेदन पर उचित कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया। राजस्व विभाग के एक अन्य प्रकरण में ग्राम खितौली तहसील बरही निवासी मोहम्मद खलील द्वारा राजस्व अभिलेख मे त्रुटिवस दर्ज अपनी पैतृक भूमि को आवेदक के नाम दर्ज किये जानें संबंधी आवेदन पर विजयराघवगढ़ राजस्व अधिकारी की ओर आवेदन उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया। 

शासकीय भूमि से हटाए अतिक्रमण

ग्राम पंचायत देवरीपाठक निवासी राजकिशोर , मोहनलाल, आशीष लोघी एवं अन्य जनों द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर ग्राम पंचायत देवरीपाठक की शासकीय स्कूल एवं रोड से सटकर भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा भवन निर्माण एवं बाड़ी लगाकर कब्जा कर लिये जाने के कारण वाहनों के निकलनें में परेशानी हो रही है। प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई उपरांत तहसीलदार ढीमरखेड़ा को स्थल निरीक्षण कर प्रावधान अनुरूप कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान ग्राम पडरिया निवासी मनीष पटेल द्वारा गरीबी रेखा का कार्ड बनाने, उमा कोल गणेश स्व सहायता समूह ग्राम मझगवां पंचायत बिस्तरा द्वारा समूह को पी.डी.एस राशन दुकान आवंटन संबंधी कार्यवाही की जांच करानें, पहाडी निवार निवासी गिरीश कुमार विश्वकर्मा द्वारा भवन में लगे बंद विद्युत मीटर को बदलने, कैलवारा निवासी लक्षी कुशवाहा द्वारा आधार कार्ड न बनने के कारण शासन की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त न होनें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

#katni

Related Articles

Back to top button