प्रशासनमध्यप्रदेश

जन-जन को जोड़े हर घर तिरंगा अभियान से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्‍वतंत्रता का उत्‍सव, स्वच्छता के संग अभियान में लोगों से सहभागी बनने का आव्हान

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जन-जन को जोड़े हर घर तिरंगा अभियान से जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजित बैठक में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्‍वतंत्रता का उत्‍सव, स्वच्छता के संग अभियान में लोगों से सहभागी बनने का आव्हान

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को हर घर तिरंगा, हर घर स्‍वच्‍छता स्वंतंत्रता का उत्‍सव, स्चच्‍छता के संग अभियान में जन-जन की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्‍य से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्‍त बैठक में समाज के सभी वर्गों से सक्रिय सहभागिता का आव्‍हान किया गया।

बैठक में विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा, वनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्‍टर साधना परस्‍ते, जिला भाजपा अध्‍यक्ष दीपक टंडन सोनी, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, निगमाध्‍यक्ष श्री मनीष पाठक, जिला पंचायत के उपाध्‍यक्ष अशोक विश्‍वकर्मा सहित डिप्‍टी कलेक्‍टर विवेक गुप्‍ता, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और निगमायुक्‍त नीलेश दुबे सहित अन्‍य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में बुधवार को फारेस्‍टर प्‍ले ग्राउंड से आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा में सभी की सहभागिता की अपील की गई। इस दौरान हर घर तिरंगा यात्रा के तहत तिरंगा रैली, तिरंगा यात्रा और स्‍वच्‍छता से संबंधित जिले भर में विविध कार्यक्रम के आयोजन उमंग और उत्‍साह के साथ करने के संबंध में चर्चा हुई।

*स्वयंसेवक बनें*

कलेक्‍टर श्री यादव ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेना सरल और सभी के लिए खुला है। इसका स्‍वयंसेवक बनने के लिए harghartiranga.com पर पंजीकरण करें और तिरंगे का संदेश अपने परिवार, दोस्तों और समुदाय तक पहुंचाएं। दूसरों को सही ढंग से झंडा फहराने में मदद करें और तिरंगा सेल्फी साझा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

*राष्ट्रीय ध्वज फहराएं*

कलेक्‍टर श्री यादव ने सभी से अपने घर, दुकान, कार्यालय और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज खरीदने और प्रदर्शित करने का आग्रह किया। उन्‍होंने कहा कि ध्वज संहिता का पालन अवश्‍य करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

*तिरंगे के साथ सेल्फी अपलोड करें*

बैठक में कलेक्‍टर श्री यादव ने अनुरोध किया कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी सेल्फी क्लिक करें और इसे harghartiranga.com पर अपलोड करें। अपने पलों को ऑनलाइन #HarGharTiranga और #HarGharTiranga2025 का उपयोग करके साझा करें।

Related Articles

Back to top button