Blogमध्यप्रदेश

एमपी में फिर हैवानियत, आदिवासी युवक को जमकर पीटा, मुंह पर गुटखा थूक कर पेशाब पिलाने की कोशिश, तीन गांवों के ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी…

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश के छिंदवाडा़ जिले के हर्रई क्षेत्र में आदिवासी युवक के साथ अमानवीयता का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां युवक का ढाबा संचालक के साथ झगड़ा हो गया। युवक ने मारपीट की शिकायत के बाद मुंह पर गुटखा थूकने और पेशाब पिलाने की कोशिश का भी आरोप लगाया है।

तीन गांवों के ग्रामीण सड़क पर, किया चक्काजाम

घटना के विरोध में तीन गांवों के ग्रामीणों ने नरसिंहपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार ग्राम तुइयापानी में राजा चौकसे ढाबा संचालित करता है। वहीं, सामने ही राजकुमार बट्टी नामक युवक भी अपना ढाबा चलाता है। दोनों ढाबे आमने-सामने होने के कारण आपसी रंजिश लंबे समय से चली आ रही थी। रविवार देर रात राजा चौकसे ने राजकुमार के साथ मारपीट की थी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने राजा चौकसे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। राजकुमार ने आरोप लगाया कि उसे गांव के रंगमंच में ले जाकर बुरी तरह पीटा गया, उसके मुंह पर गुटखा थूका गया और पेशाब पिलाने की कोशिश की गई। युवक ने अपने शरीर पर मौजूद चोटों के निशान भी पुलिस को दिखाए हैं।

Related Articles

Back to top button