मध्यप्रदेश

शहडोल में 24 घंटे के अंदर गैंगरेप करने वाले हैवान पकड़ाए, घरों पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

शहडोल में कोचिंग पढ़ने जा रही 10वीं क्लास की नाबालिग से जंगल में गैंगरेप के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने गैंगरेप करने वाले 5 दरिंदों को महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया है। बता दें कि मंगलवार को नाबालिग के साथ दरिंदों ने कल्याणपुर के जंगलों में हैवानियत की थी और इसके बाद किसी तरह पीड़िता घर पहुंची थी और परिजन के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।

खून से लथपथ कपड़ों में घर पहुंची थी नाबालिग

मंगलवार को 10वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा अपने एक साथी के साथ कोचिंग जा रही थी। तभी रास्त में 5 युवक आए और साथी के साथ मारपीट कर नाबालिग को घसीटकर जंगल में ले गए थे जहां आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप करते हुए रेप का अश्लील वीडियो बनाया था। आरोपियों ने पीड़िता को धमकी दी थी कि अगर किसी को कुछ बताया तो वीडियो को वायरल कर देंगे। दरिंदगी का शिकार होने के बाद पीड़िता खून से लथपथ कपड़ों में घर पहुंची थी और परिजन को अपने साथ हुई हैवानियत के बारे में बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

आरोपी गिरफ्तार, घरों पर चला बुलडोजर

नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 5 अज्ञात युवकों के खिलाफ यमामला दर्ज कर जांच शुरु की और आरोपियों पर 30 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके नाम ऐश्वर्य निधि गुप्ता, साहिल कुरैशी, अफजल अंसारी, मो. समीम, कैलाश पनिका बताए गए हैं सभी आरोपी शहडोल के ही रहने वाले हैं। गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार हुए आरोपियों के घर और दुकान पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है। एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह ने बताया है कि दुष्कर्म के आरोपियों के मकान का अवैध निर्माण था। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मकान को गिराया गया है।

Related Articles

Back to top button