Blog

ढीमरखेड़ा उमरिया पान के बीच पौड़ी खुर्द में रेत से भरे ट्रक ने मासूम को कुचला हालत गंभीर ग्रामीणों ने पहुंचाया 108 के माध्यम से उमरिया पान स्वास्थ्य केंद्र जहां से डॉक्टरों की टीम ने तात्कालिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए कर दिया रेफर

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा उमरिया पान के बीच पौड़ी खुर्द में रेत से भरे ट्रक ने मासूम को कुचला हालत गंभीर ग्रामीणों ने पहुंचाया 108 के माध्यम से उमरिया पान स्वास्थ्य केंद्र जहां से डॉक्टरों की टीम ने तात्कालिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए कर दिया रेफर

मध्य प्रदेश कटनी- रेत से भरे ओवरलोड हाईवा ने मासूम को टक्कर मार दी। जिसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने उमरिया पान थाना को दी हादसे में मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे का एक पैर बुरी तरह से कुचल गया है। मासूम को 108 की मदद से स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान पहुंचाया गया है।

उमरिया पान थाना अंतर्गत वाले ग्राम पौड़ी खुर्द में रेत से भरे हाईवा ट्रक ने मासूम को टक्कर मार दी। घटना में मासूम बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा की तरफ से रेत लेकर हाइवा क्रमांकUP 81BT 2555 पौड़ी खुर्द में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए एक दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में रोड के किनारे खड़े मासूम जो कि मुकेश दाहिया पौड़ी खुर्द निवासी का 11 वर्षीय पुत्र समर दाहिया सड़क नाली का कार्य चल रहा था वहीं पर रोड के किनारे खड़े होकर देख रहा था। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ड्राइवर ने मासूम को टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने तुरंत108 की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल

हादसे में मासूम के पैर का मांस और हड्डी तक बाहर निकल आई है। घटना की जानकारी पुलिस और 108 को दी गई। जानकारी मिलने बाद मौके पर पहुंची 108 की मदद से मासूम को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया गया है। जानकारी के अनुसार उमरिया पान से डॉक्टरों ने तात्कालिक इलाज करने के बाद जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

Related Articles

Back to top button