Blog
थोड़ी देर में मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावाद से सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के माध्यम से 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे 28वीं किस्त के 1250 रुपए
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

Ladli Behna Yojana: आज प्रदेश की 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों को सीएम मोहन यादव 1250 रुपए देने वाले हैं। थोड़ी देर में वे झाबुआ के पेटलावद में आयोजित लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम में जहां वे पात्र महिलाओं के खाते मेें 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे वहीं उनसे संवाद भी करेंगे।
2028 तक के रोडमैप की घोषणा का हिस्सा हो सकता है ये आयोजन
बताया जा रहा है कि हर महीने की तरह इस महीने भी राज्य स्तरीय लाड़ली बहना कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी करेंगे। लेकिन ये कार्यक्रम सिर्फ आर्थिक सहायता देने भर के लिए नहीं होगा, बल्कि आगामी त्योहारों और 2028 तक के रोडमैप घोषणा का हिस्सा भी बनेगा। दरअसल जानकारी मिल रही है कि सीएम इस बार भी घोषणा कर सकते हैं कि दिवाली की भाई दूज से लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़कर 1500 रुपए हो जाएगी। वहीं 2028 तक 3,000 रुपए तक किए जाने का लक्ष्य है।





