जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशानुसार थाना प्रभारी अधारताल श्री प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि रात्रि में पैट्रोलिंग के दौरान वांदावन गार्डन के सामने वाली गली में व्यक्ति जो अपने हाथ में नीले रंग का तांत का थैला लिये था एक अन्य व्यक्ति के साथ खडा था दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ पर थैला लिये व्यक्ति ने अपना नाम संजय यादव उम्र 35 वर्ष तथा दूसरे ने प्रफुल्ल पटैल उम्र 31 वर्ष दोनों निवासी पटैल नगर महाराजपुर अधारताल बताये तलाशी लेने पर संजय यादव के हाथ में रखे थैले में 50 नग फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन एवं 50 नग बुप्रेनोरफिन नामक प्रतिबंधित इंजेक्शन रखे मिले। पूछताछ करने पर आरोपी संजय यादव ने उक्त नशीले इंजेक्शन पनागर निवासी अभिषेक द्वारा लाकर देना बताया, अभिषेक द्वारा लाकर दिये नशीले इंजेक्शनों केा अपने साथी प्रफुल पटैल के साथ 400 रूपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बेचना स्वीकार किया, इंजेक्शन बिक्री के पैसे प्रफुल पटैल के पास होना बताया, आरोपियों के कब्जे से 100 नग नशीले इंजेक्शन एवं रेडमी कम्पनी का मोबाइल एवं इंजेक्शन बिक्री के 2520 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/22, 29 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 म.प्र.ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये आरोपी अभिषेक की तलाश जारी है।
नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को पकडने में अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक मोहन तिवारी, कैलाश मिश्रा, प्रधान आरक्षक हितेन्द्र रावत, आरक्षक रितेश शुक्ला, पंकज, प्रमोद सोनी, रंजीत यादव तथा थाना अधारताल के उप निरीक्षक सत्यनारायण कुशवाहा, आरक्षक महेश कहार, अनिल शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।