Blogमध्यप्रदेश

एमपी के ग्वालियर में चालक की लापरवाही से अनियंत्रित होकर पलटी डायल-112, ड्राइवर पर FIR, 2 सिपाही सस्पेंड

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि, यहां नींद की झपकी आने से एक डायल-112 वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही इस घटना में कोई जानहानि नहीं हुई। लेकिन इस लापरवाही का खामियाजा ये रहा कि, डायल-112 वाहन के चालक पर एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि, दो सिपाहियों पर सस्पेंड किया गया है।

बताया जा रहा है कि, शनिवार-रविवार की दरमियानी रात डायल-112 के चालक भारत सिंह को झपकी आ गई। झपकी लगते ही उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया और एकाएक वाहन सड़क पर पलट गया। गनीमत रही गाड़ी किसी अन्य वाहन से नहीं टकराई, वरना बड़ा हादसा होने की संभावना बढ़ जाती।

Related Articles

Back to top button