जन अभियान परिषद द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत संगोष्ठी एवम् शपथ का आयोजन
कलयुग की कलम से राकेश
जन अभियान परिषद द्वारा नशामुक्ति अभियान के तहत संगोष्ठी एवम् शपथ का आयोजन
कलयुग की कलम कटनी-जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के तहत रविवार को समाज कार्य में स्नातक,स्नातकोत्तर (बीएसडब्ल्यू,एमएसडब्ल्यू) की संपर्क कक्षाओं में नशामुक्ति भारत अभियान के तहत सामूहिक संगोष्ठी आयोजित की गई।

जिसमें मेंटर रामसिंह पटेल ने नशा से होने वाली हानियों के विषय में जानकारी प्रदान की, मेंटर आशीष तिवारी ने गीत के माध्यम से नशा से दूर रहने की बात कही, मेंटर श्रीमति उमा अवस्थी जी ने एक पीड़ित परिवार की कहानी को सभी के बीच रखकर नशे से होने वाली दिक्कतों से परिचित कराया। वही मेंटर विनोद सिंह सैयाम ने नशे का परिवार में पड़ने वाले प्रभाव पर चर्चा की एवम् अवधेश बैरागी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी को अपने अपने गांव में नारा लेखन, संगोष्ठी कर लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित करने हेतु कहा। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
उक्त कार्यक्रम मेंटर अवधेश बैरागी , राम सिंह पटेल, विनोद सिंह, तिवारी, उमा अवस्थी एवं छात्रों का सराहनीय सहयोग रहा।




