मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में नालों की दशा बेहद खराब है। हालात ये हैं कि, शहर के नालों में जमा कचरे से शहर का कोई भी शख्स अंजान नहीं है। नगर निगम लक्कड़ पीठा और तेजानगर नालों की सफाई का दावा करते हुए कार्य प्रगति पर होने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ तेजानगर के रहवासियों ने इस क्षेत्र के नाले में जमा भारी कचरे का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।
यही नहीं, स्थानीय लोगों द्वारा नाले की दीवार पर नीबू-मिर्च टांगकर काला टीका भी लगाया गया है। वायरल वीडियो में युवक स्पष्ट रूप से कह रहा कि इस नाले को किसी की नजर न लगे, क्योंकि ये नाला है ही ऐसा जिसकी खूबसूरती देखने शहरभर से लोग यहां आ रहे हैं।
नगर निगम की तरफ से कहा गया कि नालों की सफाई का काम निरंतर चल रहा है। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को लक्कड़ पीठा और तेजानगर नाले की जेसीबी से सफाई करवाई। साथ ही, इसमें से निकला कचरा और मलबा भी उठवाया गया।