प्रशासनमध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारियों ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कांबिंग गस्त कर 140 से अधिक निगरानी शुदा गुंडा बदमाशों की चेकिंग कर कार्यवाही करते हुए आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी। 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारियों ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कांबिंग गस्त कर 140 से अधिक निगरानी शुदा गुंडा बदमाशों की चेकिंग कर कार्यवाही करते हुए आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दी। 

कलयुग की कलम कटनी -पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने अपराधों पर नकेल कसने के लिए शनिवार की रात कांबिंग गस्त की गस्त के पहले सभी चौकी प्रभारी एवं गस्त के लिए रवाना होने वाले दल को थाना कोतवाली परिसर में एकत्रित कर दिए दिशा निर्देश।

अभियान के तहत बस स्टैंड रेलवे स्टेशन होटल ढाबा रेस्टोरेंट सहित सभी जगह चेकिंग के दौरान पुलिस ने कॉम्बिंग गस्त अभियान चलाकर 102 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा 140 गुंडे, बदमाश और आदतन अपराधियों समेत संपत्ति संबंधी अपराधियों की भी चैकिंग की गई। आबकारी अधिनियम अंतर्गत अवैध शराब विक्रय के 87 प्रकरण पंजीबद्ध गुंडा चेकिंग-73 जिला बदर चेकिंग-05 निगरानी बदमाश-67 जेल रिहाई-6 आर्म्स एक्ट-4 जुआ एक्ट-10 ,17 संदिग्धों पर 170 BNSS के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई 156 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 BNSS के तहत कार्यवाही 37 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 BNSS की कार्यवाही की गई। कांबिंग गस्त में शामिल पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगे भी आपराधिक प्रवृत्ति में शामिल असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button