प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले सहित उमरियापान में नए शिक्षण सत्र से पहले निजी स्कूल संचालकों की मनमानी शुरू, कलेक्टर के आदेश की उड़ रहीं धज्जियां, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

पालकों पर फिर बढ़ेगा आर्थिक बोझ, कॉपी पुस्तकों का स्टॉक शुरू, उमरियापान- स्कूलों का नया शैक्षणिक सत्र एक अप्रेल से शुरू हो रहा है। इसके लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ बड़े निजी स्कूल प्रबंधन ने एक बार फिर अभिभावको पर किताब-कॉपी, और यूनिफार्म के नाम पर आर्थिक बोझ डालने की तैयारी शुरू कर दी है। स्कूलों ने अभी तक न तो किताब-कापियों की सूची जारी की है और न ही शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराया है। लेकिन मनमानी कमाई के लिए पुस्तक विक्रेताओं को सूची पहुंचा दी गई है। उमरियापान के पुस्तक विक्रेताओं ने किताब-कॉपियों का स्टॉक करना भी शुरू कर दिया है। लेकिन शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को इसकी खबर नहीं है।

ये है प्रावधान

जानकारों के अनुसार, शिक्षण सत्र शुरू होने के एक माह पहले ही किताब-कॉपियों और प्रकाशक की जानकारी सार्वजनिक हो जानी चाहिए। जिससे पुस्तकें व अन्य सामग्री आसानी से बाजार में उपलब्ध हो सके। लेकिन, अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। निजी स्कूल प्रबंधन ने किताबों की सूची सार्वजनिक नहीं की है।
जानकारों के अनुसार उमरियापान के कुछ कथित पुस्तक विक्रेताओं के पास निजी प्रकाशकों की पुस्तकों की सप्लाई शुरू हो गई है। कक्षावार बंडल बनाने का काम भी शुरू हो गया है। जबकि स्कूलों द्वारा अंतिम समय में सूची जारी करने से कई पुस्तक विक्रेताओं को पुस्तकें नहीं मिल पातीं। ऐसे में अभिभावकों को मनमाने दाम पर किताबें खरीदने को मजबूर होना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button