Blogमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के जबलपुर में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को 4 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, जानें मामला

कलयुग के कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर- मध्यप्रदेश में आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के हत्थे चढ़ रहा है। ऐसा ही एक रिश्वत का मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां एक प्रिंसिपल रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया है।

पूरा मामला सगड़ा चौराहा शास्त्री नगर का है। यहां पर मदन सिंह पंद्रो जो कि प्राथमिक शिक्षक शाला चूल्हाघाटी बरगी शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उनकी 12 साल की सर्विस पूरी हो चुकी है। अब उन्हें क्रमोन्नति मिलनी थी। जिसकी फाइल जिनेश कुमार जैन के पास है। जो कि संकुल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल मोहास बरगी में पदस्थ है। उनके द्वारा फाइल आगे बढ़ाने की एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त में कर दी।

शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए संकुल प्राचार्य को 4000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button