मध्यप्रदेश

मौसम का तांडव, एमपी के ग्वालियर में बिजली गिरने से चार की मौत, एक गंभीर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में मंगलवार को मौसम ने हाहाकार मचा दिया। प्रदेश के कई इलाकों में जबर्दस्त बारिश हुई। कई जगहों पर बिजली भी गिरी। ग्वालियर में तो बिजली कहर बनकर टूटी। जिले के एक गांव में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्वालियर के करहिया थाना इलाके के करहिया गांव में यह दर्दनाक घटना घटी। बताया जा रहा है कि भितरवार की ग्राम पंचायत करहिया में एक खेत में बिजली गिरी। इसकी चपेट में पांच लोग आ गए जिनमें से चार की मौत हो गई जबकि एक ग्रामीण घायल हो गया।
करहिया में खेत का सीमांकन का काम चल रहा था, उसी समय बिजली गिरी। बिजली गिरने से इसकी चपेट में आए चार लोगों की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है।

बिजली की चपेट में आने से इनकी हुई मौत
कुकू तिवारी— 65 साल
हरीसिंह कुशवाह— 30 साल
बल्ली कुशवाह— 40 साल
पप्पू परमार— 50 साल
घायल— उदयभान सिंह कुशवाह— 22 साल

Related Articles

Back to top button