जबलपुर- थाना प्रभारी गढ़ा श्री प्रसन्न कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार देर रात क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गंगासागर तालाब के किनारे एकता चौक के पास एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस केा देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम विवेक झारिया पिता अंबिका प्रसाद झारिया उम्र 32 वर्ष निवासी मुजावर मोहल्ला गढ़ा बताया, आरोपी विवेक झारिया के कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी, नगदी 9 हजार 250 रूपये जप्त किये गये।
इसी प्रकार गंगासागर मेन रोड़ पर एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित करते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना शुभम नीखरा पिता स्व. केशव प्रसाद नीखरा उम्र 34 वर्ष निवासी आर्य समाज मंदिर के पास गोरखपुर बताया, उक्त सट्टा पट्टी लिखने के संबंध में पूछताछ करने पर बल्लू उर्फ बलराम केवट निवासी गंगासागर एकता चौक के कहने पर सट्टा लिखना बताते हुये सट्टा लिखने के एवज में बल्लू उर्फ बलराम द्वारा 300 रूपये प्रतिदिन देना बताया, आरोपी शुभम नीखरा के कब्जे से 4 नग सट्टा पट्टी तथा 7 हजार 870 रूपये जप्त किये गये।
आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक धारा 4(क), सट्टा एक्ट तथा 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय है कि पकड़े गये सटोरिया आरोपी शुभम नीखरा के विरूद्ध थाना गोरखपुर में मारपीट, सट्टा एक्ट, जुआ एक्ट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट के पूर्व से 9 प्रकरण एवं सटोरिया विवेक झारिया के विरूद्ध मारपीट, सट्टा, जुआ एक्ट के थाना गढ़ा में पूर्व से 7 अपराध पंजीबद्ध हैं।