प्रशासनमध्यप्रदेश

जिले की 1371 गर्भवती माताओं को सुपोषित करने सेवा भारती के सदस्यों ने लिया गोद कटनी जिले को कुपोषण मुक्त बनाना लक्ष्य जनभागीदारी से गर्भवती माताओं को सुपोषित करने का प्रकल्प सराहनीय है- कलेक्टर श्री यादव

कलयुग की कलम से राकेश यादव

जिले की 1371 गर्भवती माताओं को सुपोषित करने सेवा भारती के सदस्यों ने लिया गोद कटनी जिले को कुपोषण मुक्त बनाना लक्ष्य जनभागीदारी से गर्भवती माताओं को सुपोषित करने का प्रकल्प सराहनीय है- कलेक्टर श्री यादव

कलयुग की कलम कटनी-गर्भवती महिलाओं का सुपोषण अर्थात भारत के भविष्य के गढ़ने वाले बच्चों को गोद लेना हैरू उत्तम बेनर्जी प्रांत कार्यवाह भारती के माध्यम से एक साथ कटनी जिला की 8 तहसील और जिला केंद्र पर 1371 मातृ शक्तियों के संभाल की जवाबदारी सेवा भारती के सदस्यों और विभिन्न वैचारिक संगठन तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिक जन और मातृ शक्तियों ने उठाई।

मंच पर सेवा भारती कटनी के अध्यक्ष रिटायर्ड जिला सत्र न्यायाधीश श्री रवि नायक, सेवा भारती उपाध्यक्ष श्रीमती आरती सोनी, सेवा भारती सचिव पुनीत नगरिया, महिला बाल विकास अधिकारी नयन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी कटनी प्रदीप मिश्रा मंचासीन रहे। कार्यक्रम में कटनी नगर के साथ-साथ सभी तहसील केदो बड़वारा विजयराघवगढ़ बहोरीबंद रीठी ढीमरखेड़ा में भी गर्भवती माताओं को सेवा भारती के सदस्यों ने संभाल हेतु किटों का वितरण किया और उनकी शिक्षा सहित परिवार के समुचित विकास की जवाबदरी ली।

कार्यक्रम का सफल संचालन मुकेश चंदेरिया पूजा अग्रवाल और ज्योति बंसल ने किया कार्यक्रम में किटी गुप्ता ,दीपाली गुप्ता, वंदना गेलानी ,नीति ठाकुर, सरिका गुप्ता, प्रियंका गुप्ता ,सुषमा अग्रवाल, रंजना बहरे,शशि शुक्ला,दीपशिखा शिवहरे, अनिल वासवानी हरि सिंह भदोरिया, संजय त्रिपाठी, भगवान दास सिंह राठौड़ , लालचंद थारवानी एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति तथा समाज के प्रबुद्ध नागरिक जन अपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button