Blog

अतिवर्षा होने की स्थिति में किसी भी समय खोलें जा सकते है बरगी बांध गेट, नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- जिले मे आज बरगी बांध का लेवल 417.30 मी.तक पहुंच गया है। जो लगभग 57% भर चुका है। बांध के कैचमेँट एरिया में विगत 48 घन्टे मे 46mm वर्षा दर्ज की गई है। कल शाम तक लेवल 418m तक पहुंच जायेगा।अत:सोमवार 29 जुलाई को बांध के गेट खोले जा सकते हैं।अतिवर्षा होने की स्थिति मे पूर्व में भी गेट खोले जा सकते हैं। गेट की संख्या एवं जल की निकासी की जानकारी पूर्व में दी जावेगी। कार्यपालन यंत्री, बरगी बांध श्री एके सूरी ने सर्वसाधारण से नर्मदा के तट से पर्याप्त दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया है।

Related Articles

Back to top button