Blogमध्यप्रदेश

जबलपुर जिले के ओमती थाना क्षेत्र में अवैध हथियार इसलिए घूम रहे आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 देशी कट्टा के साथ कारतूस जप्त 

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को अवैध हथियार एवं मादक पदार्थाे की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्गदर्शन में थाना ओमती की टीम द्वारा 1 आरोपी को देशी कट्टा एवं कारतूस सहित रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भरतीपुर सामुदायिक भवन के पास कोई गम्भीर अपराध करने की नियत से खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई सामुदायिक भवन दीवाल के किनारे मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जो पुलिस केा देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम आयुष सोनकर उम्र 24 वर्ष निवासी मोतीमहल के पीछे भरतीपुर बताया, जो तलाशी लेने पर पहने हुये जीन्स के दाहिने तरफ पेंट के जेब में एक देशी कट्टा एवं कारतूस रखे मिला। आरोपी के कब्जे से देशी कट्टा, कारतूस जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27, आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

आरोपी का अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक गोपाल सिंह, कुंजबिहारी सिंह, आरक्षक पंकज, राजेश, प्रमोद, पंचम एवं महिला आरक्षक प्रियंका की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button