Blog

जबलपुर जिले में क्राईम ब्रांच के साथ थाना गोराबजार व थाना लार्डगंज क्षेत्र में हुई 2 नकबजनी की घटना का खुलासा, 2 नकबजन गिरफ्तार, चुराये हुये सोने चांदी जेवर, चांदी की मूर्तिया, नगद 2750 रूपये, स्कोडा कार, हाईड्रोलिक कटर जप्त

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय के आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध श्रीमती सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रितेश कुमार शिव, नगर पुलिस अधीक्षक केण्ट श्री उदयभान बागरी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी गोराबजार श्री रमन सिंह मरकाम एवं थाना प्रभारी लार्डगंज श्री नवल सिंह आर्य के नेतत्व में गठित टीम द्वारा 2 नकबजनियो का खुलासा करते हुये 2 चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये चुराये हुये सोने चांदी जेवर, चांदी की मूर्तिया, नगद 2750 रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त स्कोडा कार, हाईड्रोलिक कटर आदि जप्त किये गये है।

घटना क्रमांक 1

थाना गोराबजार में दिनांक 17-5-25 की शुभान सिंह राजपूत उम्र 60 वर्ष निवासी झग्गर फार्म गोराबजार ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह रेल्वे से रिटायर्ड है दिनांक 17-5-25 को 10-30 बजे घर में लोहे गेट मे ताला लगाकर त्रिपुर सुंदरी मंदिर भेड़ाधाट दर्शन करने पत्नी पार्वती राउत के साथ कार से गया था दर्शन करके दोपहर लगभग 3-10 बजे घर आया देखा लोहे के गेट मे ताला नही था मकान के प्रथम दरवाजा में भी तला नहीं था बरामदा में एक बांश की लाठी रखी थी लाठी को निकालकर दीवाल में लगा सीसीटीव्ही कैमरा को लाठी से तोड़ा और मकान के अंदर प्रवेश कर फ्रिज के पास रख कार्बा (रेडियो) कीमती लगभग 2 हजार रूपये का नहीं था कमरे मे डबल बेड में रखा सूटकेश बाहर निकला हुआ था तथा आलमारी का लाकर टूटा हुआ था सामान बिखरा पड़ा था बहू रितिका रावत के जेवर सोने का मंगलसूत्र, हार, नहीं था कोई अज्ञात चोर दिन में चोरी कर वहन क्रमांक जीजे 16 डीके 0675 में बेठकर ले जाते हुये सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज में दिख रहा है उसके बाजू वाले श्री हनुमंत शर्मा जी के मकान में लोहे का गेट का ताला काटा और मकान के प्रथम दरवाजे का ताला काटकर मकान में घुसकर चोरी करने की नियत से उन कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था उसने हनुमंत शर्मा तथा उनकी पत्नी को वीडियो कॉल करके दिखाया जो बताये कि रूपये एवं जेवर लेकर आये हैं मकान में कोई चोरी नहीं हुयी है। अज्ञात चोर उसके मकान के अंदर घुसकर ताला काटकर कार्बा, गहने तथा ताला भी चोरी कर ले गये हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 154/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक 2

थाना लार्डगंज में आज दिनांक 19-5-25 की रात्रि आशीष मिश्रा उम्र 60 वर्ष निवासी न्यू आदर्श कालोनी एमआर 4 रोड ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह स्टडी टाईम लायब्रेरी चलाता है दिनांक 13-5-25 की रात लगभग 10 बजे वह घर से बाहर गया था काम न होने के कारण रात लगभग 10-30 बजे घर वापस आया देखा कि उसके घर के प्रथम तल का ताला कटा हुआ था जो वहां पर नहीं मिला घर के अंदर जाकर देखा दोनों आलमारियों के तीनों ताले टूटे हुये थे सामान चैक करने पर घर में रखे चांदी की छोटी लक्ष्मी, गणेश जी की मूर्ति, चादी का अन्य सामान तथा कैमरे की डीवीआर, गायब थे कोई अज्ञात चोर चारी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 292/25 धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान विवेचना के घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर स्कोडा कार को चिहिन्त करते हुये मारूति मण्डपम के पास दबिश देते हुये चिन्हत 2 व्यक्तियो को पकडा जिन्होने पूछताछ पर अपने नाम रोहन संजय भोले पिता संजय भोले महार उम्र 38 वर्ष निवासी फ्लेट नम्बर 12 जयप्रकाश सोसायट विद्यानगरी थाना उपनगर जिला नासिक महाराष्ट्र तथा ऋषिकेष मधुकर काले पिता मधुकर काले मराठा उम्र 29 वर्ष निवासी फ्लेट नम्बर 3 पदमनी सोसायटी गंदर्भ नगरी थाना उपनगर जिला नासिक महाराष्ट्र बताये दोनों संदेहियो को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ रोहन संयज भोले ने स्वयंक स्कोडा कार की नम्बर प्लेट निकालकर कार के अंदर रखते हुये कार के आगे पीछे गुजरात पासिंग फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर सूने मकानो की रैकी करना तथा थाना गोराबजार अन्तर्गत झग्गर फार्म हाउस तथा यादव कालोनी अन्तर्गत सूने मकान का ताला तोड़कर एवं हाईड्रोलक मशीन से ताला काटकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराया हुआ सामान अपनी स्कोडा कार से रखना बताये ।

आरोपियो की निशादेही पर कार में रखे चुराये हुये सोने का हार वजनी लगभग 50 ग्राम, 1 जोड़ी कान के टाप्स वजनी 2.500 ग्राम, यंत्र वजनी 6.500 ग्राम, छोटा हाथी वजनी 9 ग्राम, सिंदूरदानी वजनी 10 ग्राम, लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति वजनी 13 ग्राम, 1 नग लक्ष्मी जी की मूर्ति 14 ग्राम, पुरानी गणेश जी मूर्ति वजनी 9 ग्राम, लक्ष्मी गणेश की प्लास्टिक की डिब्बी के अंदर वजनी 3 ग्राम, बिस्किट 2 नग वजनी 14 ग्राम, 1 कटोरी वजनी 11 ग्राम , नरियल वजनी 5.500 ग्राम, बिछिया 4.500 ग्राम, 2 कछुआ वजनी 18 ग्राम, चांदी के बचकाने कड़े 11 ग्राम , चरण पदुकाये 7.5 ग्राम, नगद 2 हजार 750 रूपये एवं कार्बा रेडियो तथा एक सफेद रंग स्कोडा कार क्रमांक एमएच 15 एफजी 3033 , 1 हाईड्रोलक कटर मशीन, 4 पेचकस, 1 लोहे की रॉड, पिंचिस, जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को उपरोक्त प्रकरणों मे विधिवित गिरफ्तार किया गया।

दोनों नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरियों का खुलासा करते हुये चुराया हुआ मशरूका जप्त करने में थाना प्रभारी गोराबजार श्री रमन सिंह मरकाम के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्याम लाल, प्रधान आरक्षक रूस्तम सिंह बागरी, आरक्षक ओमप्रकाश, टीकाराम, ब्रजलाल कुमरे, रजनीश प्रजापति, आरक्षक चालक पवन तिवारी एवं अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में उप निरीक्षक चंद्रकांत झा, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश मातरे, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही है ।

अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी

थाना गोराबजार अपराध क्र. 154/25 धारा 331(4),305(ए) बीएनएस तथा
थाना लार्डगंज के अपराध क्रमांक 292/25 धारा 303(2) बीएनएस

नाम पता गिरफ्तार आरोपी

1- रोहन संजय भोले पिता संजय भोले महार उम्र 38 वर्ष निवासी जय प्रकाश सोसाइटी विद्यानगरी सोसाइटी विद्यानगरी थाना उपनगर जिला नासिक महाराष्ट्र,
2-ऋषिकेष मधुकर काले पिता मधुकर काले मराठा उम्र 29 वर्ष निवासी पदमनी सोसाइटी गंदर्भ नगरी थाना उपनगर जिला नासिक महाराष्ट्र

जप्ती- चुराये हुये सोने चांदी जेवर, चांदी की मूर्तिया, नगद 2750 रूपये तथा घटना मे प्रयुक्त स्कोडा कार, हाईड्रोलिक कटर, रॉड,

Related Articles

Back to top button