Blogमध्यप्रदेश

एमपी में अवैध शराब माफियाओं का दुस्साहस विधायक के साथ मारपीट कर गला दबाने किया प्रयास

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

मध्य प्रदेश में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम जिले के शिवगढ़ थाने पहुंचे। डोडियार का कहना था कि उन्हें अवैध शराब परिवहन को लेकर सूचना मिली थी, इसके बाद उन्होंने उक्त वाहन का पीछा किया, जब वाहन को उनके द्वारा रोका गया, तो ड्राइवर ने विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ मारपीट शुरू कर दी। विधायक का गला दबाने की कोशिश की गई।

दरअसल विधायक डोडियार पिछले कुछ दिनों से अपने क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन को लेकर मुहिम चला रहे हैं। इस मुहिम को लेकर वो लोगों के बीच क्षेत्र में चर्चा में हैं। बीते दिन शराब तस्करी की जानकारी मिलने के बाद, वो स्वयं जाकर शराब का परिवहन कर रही गाड़ियों को पकड़ने लगे। यही नहीं विधायक शराब वाहनों को रुकवानें के बाद गाड़ी के सामने खुद बैठ जाते हैं, जब तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती।

बीती देर रात तकरीबन 8:00 बजे विधायक ने एक शराब ले जा रहे वाहन को रोका। उसके बाद विधायक का कहना है कि उनके साथ मारपीट गाली गलौज की गई। कमलेश्वर डोडियार ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे क्षेत्र में लगातार अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। तस्कर बहुत हैं। गांव में अवैध शराब बेची जा रही है। मुझे जानकारी मिली कि अवैध शराब से भरी गाड़ी है,मैने शिवगढ़ भाजन रोड पर गाड़ी को रोका, तो मेरे साथ मारपीट की गई। उसके बाद मैंने पुलिस को सूचना दी।

वाहन चालक कही ये बात

पूरे मामले में शराब ले जा रहे वाहन चालक से भी हमने बात की, वाहन चालक और एक साथी द्वारा बताया गया कि वह यह शराब परमिट की थी, और विधायक द्वारा उनके साथ डंडों से मारपीट की गई। मामले की सूचना मिलते ही तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button