प्रशासन

कटनी जिले के विकासखंड ढीमरखेड़ा के सिंलौंड़ी बस्ती में पीडब्ल्यूडी की रोड निर्माण हेतु हटाया गया अवैध अतिक्रमण, विवाद करने वालो के विरुद्ध एसडीएम ने दंडात्मक कार्यवाही करने दिए निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी – विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में नेंगई से बीजापुरी मार्ग के ग्राम सिलौंड़ी में पी.डब्ल्यू.डी विभाग द्वारा करीब 350 मीटर लंबे मार्ग निर्माण में ग्रामवासियों, व्यापारियों द्वारा रास्ते मे लंबे समय से किये गए अतिक्रमण के कारण मार्ग बनाने में बाधा आ रही थी। इस संबंध में विगत 18 जनवरी को अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके द्वारा ई.ई. पी डब्ल्यू डी, एस.डी.ओ एवं सब इंजीनियर के साथ ग्राम सिलोड़ी में पँचायत भवन में सभी ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के साथ बैठक आहूत कर रोड निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने के लिए आम सहमति उपरांत पी. डब्ल्यू. डी विभाग द्वारा रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था।

निर्माण कार्य के दौरान किन्तु कुछ ग्रामवासियों द्वारा पुनः अतिक्रमण नही हटाने को लेकर विवाद किया जाने लगा। बार- बार समझाइश के बाद भी ग्राम वासी ठेकेदार और कर्मचारियों से वाद-विवाद करने और अतिक्रमण नही हटाने के कारण आज सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके द्वारा चौकी प्रभारी सिलौंडी और राजस्व अमले का दल गठित कर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी ग्राम नेंगई में रोड निर्माण के दौरान ग्राम वासियो द्वारा सहयोग नही किये जाने पर अनुविभागीय अधिकारी के मौके पर पहुचने पर अतिक्रमण हटाकर रोड और नाली निर्माण कराया गया था।

एस.डी.एम ढीमरखेड़ा श्रीमती विंकी सिंहमारे उइके ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव ग्राम सभा की बैठक में पारित किया गया था। जिसके अनुसार सड़क मार्ग की चौड़ाई 22 फिट का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसमें 18 फिट चौड़ी सड़क रहेगी। जबकि दोनों ओर डेढ़ -डेढ़ फिट की नाली तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की पानी के पाइप बिछाने हेतु आधा -आधा फिट जगह की आवश्यकता होगी।

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान आर आई मोहन साहू, प्रभारी आर आई नीरज झारिया, पटवारी विश्व्नाथ बागरी, चौकी प्रभारी सीताराम बागरी, मेजर अतुल मिश्रा की उपस्थिति रही।

विवाद करने वालो के विरुद्ध होगी दंडात्मक कार्यवाही

ग्राम सिलौंड़ी में कराये जा रहे निर्माण कार्य में उत्पन्न हो रहे व्यवधान एवं विवाद की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उईके द्वारा थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा एवं चौकी प्रभारी, सिलौंड़ी को पत्र प्रेषित कर मार्ग में र्कारत कर्मचारियों की सुरक्षा एवं निर्धारित समय-सीमा में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करानें हेतु दो पुलिस आरक्षक की व्यवस्था कराने का लेख किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा प्रेषित पत्र में थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा, चौकी प्रभारी, राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी सिलौंड़ी को सड़क निर्माण हेतु अतिक्रमण हटानें के एवं कसी व्यक्ति के द्वारा अन्यथा विवाद उत्पन्न करने की दशा में दण्डात्मक कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया है।

Related Articles

Back to top button