Blogमध्यप्रदेश

झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मुझे किया जा रहा है ब्लैकमेल, जबलपुर एसपी से कान्हा तिवारी ने की शिकायत

Kalyug Ki Kalam Se Sonu Tripathi ki Report

सिहोरा- कटरा खदान धसकने से हुई तीन मौतों के बाद नगर की राजनीति बदली हुई है जिसमे विवेचना के बाद भी मंडल अध्यक्ष के भाई कान्हा तिवारी को मामलों में फंसाने के लिए और ब्लैकमेलिंग करने जुगत जारी है जिसका आरोप लगाते हुए मंडल अध्यक्ष सिहोरा के भाई ने पुलिस अधीक्षक के सामने लिखित शिकायती आवेदन देकर जांच कर जबरन दबाब बनाने वालों पर कार्यवाही की मांग की है।

एसपी आफिस पहुंचे कान्हा तिवारी खितोला वार्ड क्रमांक 12 का निवासी ने बताया कि कान्हा सरकार कंस्ट्रक्शन रजिस्टर्ड फर्म के नाम से ट्रेडिंग का काम करता उनका बड़ा भाई अंकित तिवारी भाजपा सिहोरा के मंडल अध्यक्ष है जबकि कुछ माह पूर्व कटरा में रेत खदान धसकने से तीन लोगों की मृत्यु हो गई थी व कुछ लोग घायल हो गए थे, मृतकों के परिजनों व घायलों के द्वारा मेरे बड़े भाई अंकित तिवारी का प्रकरण में राजनैतिक षड्यंत्र के चलते झूठा नाम कूटरचित ढंग से मीडिया के माध्यम लगातार खबरों का प्रकाशन करके दर्ज करा दिया गया था,। जबकि एसपी कार्यालय में मंडल अध्यक्ष और परिजनों द्वारा जाँच के लिए आवेदन दिया गया था घटना के बाद घायलों के द्वारा मेरे बड़े भाई अंकित तिवारी का नाम लिया गया था जब अखबारों के माध्यम से पता चला तब वे इनके गांव मिलने गए थे और वहां बात करके ग्रामीणों से बोले थे की जब मेरा इस घटना से कोई लेना देना नहीं है न ही आप लोग मुझे जानते नहीं है तो आप लोगों ने झूठा मेरा नाम लिखवा दिया है । जिसके बाद ग्रामीणों ने मेरे अंकित तिवारी को मदद का आश्वाशन देकर आ गए थे। जबकि ग्रामीणों ने भी स्वीकार किया था की हम आपको जानते तक नहीं है न आपको कभी देखा है।

मंडल अध्यक्ष के भाई कान्हा तिवारी ने बताया कि बयान के वीडियो व रिकार्डिंग उनके पास है जिसकी जाँच के दौरान ये सब हमारी दुकान पर खुद आये थे की आपके बड़े भैया अंकित तिवारी ने हमें मदद व इलाज का आश्वाशन दिया था व हम लोगों ने मीडिया वार्ता व कुछ लोगों के कहने पर आपके बड़े आई अंकित तिवारी का नाम ले लिया था साथ ही जिस पर आवेदन देते हुए कान्हा तिवारी ने बताया कि जिस दिन धनीराम बसोर, दीनू खटीक, बल्लू बसोर, चाँदनी बसोर, खुशबू बसोर बसंती बाई ये सब मेरे कार्यालय में आये थे व उस दिन के मेरे कार्यालय के सारे वीडियो ऑडियो रिकार्डिंग मेरे पास है और इन ग्रामीणों द्वारा अभी कुछ दिन पूर्व एसपी कार्यालय में शिकायत दी गई की मंडल अध्यक्ष के भाई कान्हा तिवारी ने इन ग्रामीण लोगों को डराकर धमका कर इनको बंदूक की नोक पर इनसे बयान बदलवाये है यह सब मनगढंत आरोप व यह सरासर झूठे आरोप बताये है। जिसकी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर ब्लैकमेलिंग करने वालो पर भी कार्यवाही करने की शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button