प्रशासनमध्यप्रदेश
कटनी जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने ढीमरखेड़ा विकासखंड के सहायक ग्रेड 3 पद पर प्रदीप कुमार बर्मन को प्रदान किया अनुकम्पा नियुक्ति आदेश
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी – जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने प्रदीप कुमार बर्मन, अन्य पिछड़ा वर्ग, निवासी ढीमरखेड़ा को सहायक ग्रेड 3 पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु गुरुवार को जिला पंचायत कार्यालय में नियुक्ति आदेश प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि प्रदीप कुमार बर्मन के पिता स्वर्गीय श्री संतोष कुमार बर्मन जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में नियमित खलासी के पद पर कार्यरत थे। उनकी मृत्यु के उपरांत राज्य शासन के निर्देशों के अनुरूप कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा उनके पुत्र प्रदीप बर्मन को अनुकंपा नियुक्ति समिति की अनुशंसा के अनुक्रम में सहायक ग्रेड तीन पद पर, निर्धारित शर्तों के अधीन अनुकंपा नियुक्ति दी जाकर जनपद पंचायत रीठी में पदस्थ किया। अनुकंपा नियुक्ति आदेश प्राप्त होने पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदीप बर्मन ने जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के प्रति धन्यवाद,आभार जताते हुए कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वे शासन और वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों अनुरूप बेहतर सेवाएं देने की भरसक कोशिश करेंगे।






