Blog
		
	
	
एमपी के रायसेन में भीषण रोड एक्सीडेंट तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक रोड़ पर चलती बारात में घुसा, छह की दर्दनाक मौत, कई घायल
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
रायसेन- एमपी के रायसेन में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई जबकि अनेक लोग बुरी तरह घायल भी बताए जा रहे हैं। घायलों को रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रायसेन जिले के सुल्तानपुर में यह हादसा हुआ। यहां रोड पर एक बारात लग रही थी, लोग नाचने गाने में मशगूल थे तभी एक तेज रफ़्तार ट्रक बारात में आ घुसा। इससे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं। जिले के एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं।
हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया। पुलिस के अनुसार कई लोग घायल हैं जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला जबकि ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के सुल्तानपुर जोड़ से पहले ग्राम घाट खमरिया में विवाह समारोह में भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए नागरिकों को मा. मुख्यमंत्री डॉ. @DrMohanYadav51 जी के निर्देश पर भोपाल एम्स में भर्ती किया गया है।
सूचना प्राप्त होते ही एम्स पहुंचकर घायलों का… pic.twitter.com/EsmgU2q4N3
— विश्वास कैलाश सारंग (मोदी का परिवार) (@VishvasSarang) March 11, 2024
 
				 
					
 
					
 
						


