प्रशासन

उज्जैन ईओडब्ल्यू टीम ने मंदसौर मंडी लेखापाल को 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, देखें वीडियो

Kalyug Alam Se Rameshwar Tripathi

मंदसौर- मध्य प्रदेश सरकार की तमाम सख्तियों और जांच टीमों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाइयों के बावजूद प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला मंदसौर जिले के अंतर्गत आने वाली मंदसौर मंडी में सामने आया है, जहां उज्जैन की आओडब्ल्यू टीम ने कार्रवाई करते हुए मंदसौर मंडी के लेखापाल को 20 हज़ार की रिश्वत दबोचा है।
मामले को लेकर शिकायत कर्ता रवि राठौर ने एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन दिलीप सोनी को शिकायत की थी कि शिकायतकर्ता की फर्म पारस लाल राठौर प्रॉपराइटर वाल्मीकि कंस्ट्रक्शन का कृषि उपज मंडी में सब्ज़ी मंडी को साफ़ सफ़ाई का कान्ट्रेक्ट जून 2023 में मंडी द्वारा स्वीकृत किया गया था। टेंडर के अगेंस्ट कांट्रेक्टर के मासिक देयक ना देते हुए आवेदक से आरोपी वशिष्ठ ,लेखापाल प्रथम कृषि उपज मंडी हरीश कुमार 78 हज़ार रुपए की रिश्वत को मांग की थी।

भृष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई

इसी के बाद आरोपी द्वारा दिनांक 3 जनवरी 2024 को आवेदक से 20 हजार की रिश्वत की पहली किश्त देने की मांग की थी, जिसे आज पीड़ित द्वारा आरोपी लेखापाल तो देते समय उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत के 20 हजार भी बरामद कर लिए हैं। बता दें कि ये कार्रवाई ईओडब्ल्यू टीम के डीएसपी अजय कैथवास, डीएसपी अमित बट्टी और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से की है। फिलहाल, आरोपी लेखापाल के खिलाफ भृष्टाचार अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button