प्रशासन

हार्ट अटैक इन दिनों बना साइलेंट किलर, एमपी के टीकमगढ़ में पदस्थ 42 साल के एक जज की हार्ट अटैक से मौत 

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

टीकमगढ़- दुनिया भर में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक समय हार्ट अटैक को बुजुर्गों की बीमारी माना जाता था। लेकिन आजकल के युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है। हार्ट अटैक का एक मामला टीकमगढ़ से आया है।

42 साल का जज को आया हार्ट अटैक

एमपी के टीकमगढ़ की जतारा तहसील के कोर्ट में पदस्थ अपर सत्र न्यायाधीश एससी पटेल की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। उनकी उम्र 42 साल थी। अटैक उस वक्त आया जब न्यायाधीश बैडमिंटन खेल रहे थे। बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है जिसके बाद उन्हें झांसी ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

साइलेंट किलर बना हार्ट अटैक

बीते दिनों एमपी के रतलाम में हार्ट अटैक के दो मामले सामने आए थे। जिसमें दो युवाओं की मौत हो गई थी। एक युवा आर्मी की तैयारी कर रहा था। वह अपने घर पर भी कसरत करता था। सुबह दौड़ने के लिए घर से निकला था। अचानक से उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं दूसरा मामला खारवांकला का है।जहां 13 साल के बच्चे की रात 3 बजे तबियत खराब हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button