सिहोरा जिला की सरकार से मांग कर रहे सिहोरा वासी लेकिन सत्ता पक्ष में बैठे जिम्मेदार के वादे नजर आ रहे खोखले आक्रोशित सिहोरा वासियों ने विधायक कार्यालय का घेराव कर दीवाल पर चस्पा किया ज्ञापन
कलयुग की कलम से राकेश यादव

सिहोरा जिला की सरकार से मांग कर रहे सिहोरा वासी लेकिन सत्ता पक्ष में बैठे जिम्मेदार के वादे नजर आ रहे खोखले आक्रोशित सिहोरा वासियों ने विधायक कार्यालय का घेराव कर दीवाल पर चस्पा किया ज्ञापन
कलयुग की कलम सिहोरा-वर्ष 2003 के बाद पहली बार किसी भाजपा विधायक ने सिहोरा को जिला बनाने का वादा किया था पर सत्ता पाते ही जिला मुद्दे पर चुप्पी साधने से आक्रोशित सिहोरा वासियों ने मंगलवार को विधायक कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की।विधायक के कार्यालय में न होने पर समिति के सदस्यों ने विधायक कार्यालय की दीवार पर ज्ञापन चस्पा कर दिया।


अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के पदाधिकारी पहले बस स्टेंड स्थित अपने धरना स्थल पर एकत्र हुए।सभी प्रदर्शनकारियों ने सिर पर जिला सिहोरा लिखी टोपी और बाजुओं में काली पट्टी बांध विधायक कार्यालय की ओर रैली के रूप में रवाना हुए।
ज्ञापन में जताया आक्रोश –
सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े के नाम चस्पा किए ज्ञापन में समिति ने कहा कि विधायक द्वारा सिहोरा जिला मुद्दे पर प्रत्येक बार चर्चा तो गंभीरता से की गई पर कभी सार्वजनिक रूप से न तो मुख्यमंत्री से जिला की मांग की न ही पुनर्गठन आयोग को आज तक कोई पत्र लिखा।
अब भूख हड़ताल से आमरण तक की तैयारी –
समिति के विकास दुबे,कृष्ण कुमार कुररिया,संतोष पांडे,अनिल जैन,नितेश खरया ने कहा कि अब शीघ्र ही भूख हड़ताल प्रारंभ की जावेगी जो आगे चलकर आमरण अनशन में तब्दील होगा।
मंगलवार को हुए प्रदर्शन में सुशील जैन,रामजी शुक्ला,एकता तिवारी,आशीष तिवारी,रमा चौरसिया,प्रदीप दुबे,जितेंद्र श्रीवास,संतोष वर्मा,अनिल कुररिया,नंद कुमार परोहा,प्रमोद चौधरी,संजय पाठक,सुशील काछी,आलोक पांडे,नवीन शुक्ला,डब्बू पाठक,गौरी राजे,मोहन सोंधिया,मानस तिवारी,सागर तिवारी सहित अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।




