प्रशासनमध्यप्रदेश

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का हो आयोजन श्रीकृष्ण मंदिरों, मठों और देवालयों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई,जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं।कलेक्‍टर श्री यादव ने दिए अधिकारियों को निर्देश

कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का हो आयोजन श्रीकृष्ण मंदिरों, मठों और देवालयों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई,जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं।कलेक्‍टर श्री यादव ने दिए अधिकारियों को निर्देश

कलयुग की कलम कटनी -आगामी 16 अगस्त को मनाए जाने वाले श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को भव्यता के साथ जिले में आयोजित करने के लिए राज्‍य शासन के निर्देश पर, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्‍टर श्री यादव ने जनपद पंचायत के सीईओ, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), आयुक्‍त नगरपालिक निगम, जनपद पंचायत सीईओ और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करें।

कलेक्‍टर श्री यादव ने निर्देशित किया है कि श्रीकृष्ण से जुड़े विशेष स्थलों और मंदिरों में जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। साथ ही जिले के सभी श्रीकृष्ण मंदिरों, मठों और देवालयों में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई, रखरखाव और जीर्णोद्धार कार्य कराए जाएं। इसके अलावा मंदिरों में स्थित जल संरचनाओं का संरक्षण एवं वृहद स्‍तर पर स्‍वच्‍छता अभियान चलाय जाए।

कलेक्टर श्री यादव ने सभी संबंधित अधिकारियों को इन निर्देशों का पालन करते हुए की गई कार्रवाई की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए भी कहा है।

Related Articles

Back to top button