Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

शासन ने दो बड़े फैसले टाले, टोल टैक्स वृद्धि व जून तक पुरानी दरों पर ही रजिस्ट्री

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

भोपाल – नए वित्तीय सत्र से जनता की जेब पर बोझ बढ़ाने वाले दो फैसलों पर फिलहाल रोक लगी है। एनएचएआइ ने देशभर में अपने टोल प्लाजा पर टैक्स वृद्धि टाल दी है। इसके अंतर्गत प्रदेश के चार नेशनल हाईवे पर टोल वृद्धि में राहत रहेगी। वहीं 6 स्टेट हाईवे पर भी राहत मिलने के आसार हैं।

बड़े शहरों को मिलेगा ज्यादा फायदा

प्रदेश में एक अप्रेल से बढ़ने वाली रजिस्ट्री की नई गाइडलाइन अभी नहीं लागू होंगी। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक ने सोमवार को संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। आचार संहिता के कारण नई दरों को प्रभावी नहीं किया जा सकेगा। वहीं सरकार मामले में चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजकर रजामंदी लेने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत फिलहाल तीन महीने के लिए जून तक मौजूदा दर पर ही रजिस्ट्री हो सकेगी। इससे बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना व उज्जैन को फायदा होगा।

Related Articles

Back to top button