Blog
लोकसभा चुनाव 2024: मध्यप्रदेश की बाकी बची 5 सीटों पर भी भाजपा ने घोषित कर दिए उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
भोपाल- लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फुंक चुका है। भाजपा 400 पार का मिशन लेकर मैदान में उतर चुकी है और अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी भाजपा ने बुधवार शाम को जारी कर दी है। दूसरी सूची में भाजपा ने 72 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है जिनमें मध्यप्रदेश की बाकी बची 5 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। बता दें कि पहली सूची में ही भाजपा ने मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर कैंडिडेट्स घोषित कर दिए थे और अब 5 बची सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर कई दिनों से चले आ रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया है।
बाकी बची पांच सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान




