Blog

लोकसभा चुनाव 2024: मध्यप्रदेश की बाकी बची 5 सीटों पर भी भाजपा ने घोषित कर दिए उम्मीदवार, देखें किसे कहां से मिला टिकट

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फुंक चुका है। भाजपा 400 पार का मिशन लेकर मैदान में उतर चुकी है और अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी भाजपा ने बुधवार शाम को जारी कर दी है। दूसरी सूची में भाजपा ने 72 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है जिनमें मध्यप्रदेश की बाकी बची 5 सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं। बता दें कि पहली सूची में ही भाजपा ने मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर कैंडिडेट्स घोषित कर दिए थे और अब 5 बची सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर कई दिनों से चले आ रहे सस्पेंस को खत्म कर दिया है।

बाकी बची पांच सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

इंदौर- शंकर लालवानी
धार- सावित्री ठाकुर
उज्जैन- अनिल फिरोजिया
छिंदवाड़ा- विवेक बंटी साहू
बालाघाट- भारती पारधी

पहली लिस्ट में 24 सीटों पर घोषित किए थे प्रत्याशी

मुरैना- शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड- श्रीमति संध्या राय
ग्वालियर- भारत सिंह कुशवाहा
गुना- ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर- श्रीमति लता वानखेड़े
टीकमगढ़- वीरेन्द्र खटीक
दमोह- राहुल लोधी
खजुराहो- वीडी शर्मा
सतना- गणेश सिंह
रीवा- जनार्दन मिश्र
सीधी- राजेश मिश्रा
शहडोल- हिमाद्री सिंह
जबलपुर- आशीष दुबे
मंडला- फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगबाद- दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा- शिवराज सिंह चौहान
भोपाल- आलोक शर्मा
राजगढ़- रोडमल नागर
देवास- महेन्द्र सिंह सोलंकी
मंदसौर- सुधीर गुप्ता
रतलाम- अनिता चौहान
खरगोन- गजेन्द्र पटेल
खंडवा- ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल- दुर्गादास उइके

Related Articles

Back to top button