मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के खंडवा स्टेशन पर बगैर इंजन के 200 मीटर तक दौड़ी मालगाड़ी, 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई राज्यों की ट्रेनें प्रभावित
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के खंडवा जंक्शन पर मंगलवार को सुबह मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान मेन लाइन का यातायात प्रभावित हुआ है। कई राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। कई ट्रेनों को आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है। रेलवे का अमला ट्रैक को जल्द से जल्द चालू करने में जुट गया है।
खंडवा जंक्शन पर मंगलवार को सुबह एक मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी बगैर इंजन के 200 मीटर तक दौड़ गई थी। इस कारण ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद एक नंबर और 6 नंबर प्लेट लाइन पर यातायात बाधित हो गया। घटना के कारम तीन नंबर लाइन पर हावड़ा मेल खड़ी है। इसके अलावा अन्य ट्रेनें भी जो खंडवा जंक्शन से गुजरती है, उन्हें आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।
इटारसी भुसावल अप डाउन मार्ग बाधित
खंडवा रेलवे स्टेशन जंक्शन होने के कारण कई राज्यों की ट्रेनें गुजरती है। मालगाड़ी बेपटरी होने के कारण इटारसी-भुसावल का दोनों तरफ (अप डाउन) का यातायात प्रभावित हुआ है।




