मध्यप्रदेश

कटनी जिले में स्वतंत्रता दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल पुलिस लाइन झिंझरी स्थित पुलिस ग्राउंड में कलेक्टर दिलीप कुमार यादव व एसपी अभिजीत कुमार रंजन की मौजूदगी में समपन्न

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- स्वतंत्रता दिवस के जिले के मुख्य समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल आज मंगलवार की सुबह पुलिस लाइन झिंझरी स्थित पुलिस ग्राउंड पर संपन्न हुई। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन, अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया अंतिम ड्रेस रिहर्सल में मौजूद थे।

फाइनल रिहर्सल में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। सशस्त्र बल ने हर्ष फायर किया और उसके बाद परेड कमांडर रविन्द्र सिंह की अगुवाई में जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, वन विभाग, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के दलों ने परेड कर अतिथि सलामी दी। कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने परेड के बाद दल प्रमुखों का परिचय प्राप्त किया।

इस दौरान मध्यप्रदेश गान सहित मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की भी फाइनल रिहर्सल की गई। तदोपरान्त कलेक्टर एवं एसपी ने अमर शहीदों की स्मृति शौर्य स्मारक में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर संस्कृति लटोरिया, डिप्टी कलेक्टर विवेक गुप्ता, एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, डीपीसी व डीईओ , प्राचार्य कन्या कॉलेज चित्रा प्रभात, वनश्री कुर्वेती सहित नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह आदि मौजूद रहे। बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button