प्रशासन
		
	
	
शासकीय विद्यालयों के पहली से आठवीं तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को 118 स्व सहायता समूहों के द्वारा प्रदाय की जाएंगे निःशुल्क गणवेश, 5 जनवरी शाम पांच बजे तक दस्तावेजों और तथ्यों के साथ प्रस्तुत की जा सकतीं है दावा आपत्ति
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी – जिले के शासकीय विद्यालयों (सी एम राइज स्कूलों को छोड़कर) में कक्षा पहली से आठवीं तक के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को चयनित स्व सहायता समूहों के माध्यम से सिलाई उपरांत गणवेश प्रदाय किए जाएंगे। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि वर्ष 2023- 24 में गणवेश सिलाई कार्य हेतु राज्य शासन के पोर्टल पर विकासखंड बड़वारा के 30, बहोरीबंद के 22, ढीमरखेड़ा के 19, कटनी के 29, रीठी के 23 और विजयराघवगढ़ के 20 अर्थात कुल 143 इच्छुक स्व सहायता समूहों के द्वारा इस कार्य हेतु पंजीयन किया गया था। सीईओ श्री गेमावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजीकृत समूह का शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार परीक्षण कराए जाने के उपरांत बड़वारा के 25, बहोरीबंद के 21, ढीमरखेड़ा के 17, कटनी के 15, रीठी के 21 एवं विजयराघवगढ़ के 19 इस प्रकार कुल 118 पुराने और नए समूह पात्र पाए गए है। उन्होंने कहा कि पात्र स्व सहायता समूहों के संबंध में यदि किसी को दावा आपत्ति प्रस्तुत करना है तो शुक्रवार,5 जनवरी की शाम 5 बजे तक जिला पंचायत कटनी कार्यालय में उपस्थित होकर सुसंगत, आवश्यक दस्तावेजों और तथ्यों के साथ दावा ,आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते हैं।



 
				 
					
 
					
 
						


