Blog
		
	
	
कटनी जिले में नरवाई जलाने के प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर रीठी पुलिस थाने में दर्ज हुई चौथी FIR
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के नरवाई जलाने के संबंध मे जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी खेत में गेंहूॅ की कटाई के बाद बचे अवशेष को जलाने पर जिले में शनिवार को चौथी एफ.आई.आर रीठी पुलिस थाना में दर्ज की गई।
 
				 
					
 
					
 
						


