Blog

कटनी जिले में नरवाई जलाने के प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर रीठी पुलिस थाने में दर्ज हुई चौथी FIR

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के नरवाई जलाने के संबंध मे जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी खेत में गेंहूॅ की कटाई के बाद बचे अवशेष को जलाने पर जिले में शनिवार को चौथी एफ.आई.आर रीठी पुलिस थाना में दर्ज की गई।

 

जिले में शनिवार को ग्राम जमुनिया तहसील रीठी में गेंहूं अवशेष नरवाई जलाने वाले किसान के विरुद्ध रीठी पुलिस थाना में एफआईआर होने के पश्चात जिले में अब तक नरवाई जलाने के मामले में दर्ज एफ.आईआर की संख्या कुल चार हो गई है।

कलेक्टर की किसानों से अपील

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने जिले के किसान भाईयों से अपील की है कि वे फसल की कटाई के बाद अवशेष नहीं जलायें। नरवाई जलाने से आस-पास के खेतों में खड़ी फसल को भी आग की चिंगारी से क्षति पहुंचने की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा पर्यावरणीय नजरिये से भूमि की उर्वरा शक्ति भी नष्ट होती है। कलेक्टर ने अपनी अपील मे कहा है कि मृदा उर्वरता बढ़ानें वाले सूक्ष्म जीवाणु आग मे जलकर मर जाते है जिससे उत्पादकता पर असर पडता है। साथ ही आग लगने से जान- माल के खतरे की भी आशंका बनी रहती है।

कलेक्टर के आदेश के उल्लंघन पर हुई एफआईआर

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जान -माल और पर्यावरण की सुरक्षा के मद्देनजर नरवाई में आग लगाने के संबंध में हाल ही में जारी किए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर शनिवार को ग्राम जमुनिया, रीठी निवासी मनोज पटेल के विरुद्ध बहोरीबंद पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

कोटवार रंगी लाल ने कराई एफआईआर

ग्राम कोटवार जमुनिया रंगीलाल बेन पिता नमनिया बेन उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम जमुनिया द्वारा कार्यालय तहसील के पत्र के माध्यम से रबी मौसम फसल गेंहू के अवशेष नरवाई को मनोज कुमार पिता छोटेलाल पटेल निवासी जमुनिया द्वारा आग लगाकर जलाया जाना पाया गया। इस कृत्य हेतु मना करने पर मनोज द्वारा वाद- विवाद किया गया। कोटवार रंगी लाल की शिकायत पर नरवाई जलाने के प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर मनोज कुमार पिता छोटेलाल पटेल निवासी ग्राम जमुनिया के विरूद्ध प्रथम दृष्टया अपराध धारा 188 ताहि एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की तक का घटित करना पाये जाने से रीठी पुलिस थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।

इन धाराओं में दर्ज हुई प्राथमिकी

रीठी पुलिस थाना में ग्राम कोटवार रंगी लाल बेन ने शनिवार को जमुनिया गांव निवासी मनोज पटेल के विरुद्ध रीठी पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। मनोज पटेल के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005के तहत 51,52,53,54,55,56,57,58,59, और 60 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button