प्रशासनमध्यप्रदेश
		
	
	
जबलपुर संभाग के 19 स्थान के लगभग 45 ULB सदस्यों ने आनंदम स्थल का किया भ्रमण
कलयुग की कलम से राकेश यादव
जबलपुर संभाग के 19 स्थान के लगभग 45 ULB सदस्यों ने आनंदम स्थल का किया भ्रमण
कलयुग की कलम कटनी – जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों से लगभग 45 ULB सदस्यों ने नगर निगम के दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान शनिवार को आनंदम स्थल, सौगात घर कटनी का भी भ्रमण किया। नगर निगम एवं आनंद विभाग के संयुक्त सहयोग से संचालित आनंदम स्थल पर आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर,अनिल कांबले ने उपस्थित न्स्ठ सदस्यों को ष्आनंदम स्थलष् की स्थापना, उद्देश्य, उपयोग एवं आनंद स्थल की कार्य प्रणाली इत्यादि की जानकारी देते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा संचालित RRR Reuse Reduce and Recycle से संबंधित विभिन्न वस्तुओं का प्रदर्शन कर आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।

शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर निगम के उपयंत्री आदेश जैन, अभिनव तिवारी सहित आनंदम सहयोगी बालमुकुंद मिश्रा की भी उपस्थित रही।
 
				 
					
 
					
 
						


