Blogमध्यप्रदेश
		
	
	
आतंकवादियों के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे नेता है जिम्मेदार- पूर्व सीएम उमा भारती
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरे देश भर में आक्रोश फैल गया है। मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे देशभर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इस मामले पर पूर्व सीएम उमा भारती ने चुटकी लेते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
उमा भारती ने आंतकी हमले के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया
पूर्व सीएम उमा भारती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में हुआ हमला राष्ट्रीय एकात्मकता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है आतंकवादी कश्मीर प्रांत को भारत से अलग दिखाना चाहते हैं। आतंकवादियों के इस तरह के हौसलों को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी जैसे वह सभी नेता जिम्मेदार हैं जो धारा 370 को हटाए जाने का विरोध करते रहे।
‘दोषियों को नहीं बख्शेगी हमारी सरकार’
आगे उमा भारती ने लिखा कि कश्मीर भारत का अभिन्न राज्य है शहीद हुए पर्यटकों को शहादत को नमन, इस घटना के दोषियों को तो हमारी सरकार बख्सने वाली नहीं है, पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी।

 
				 
					
 
					
 
						


